सिंगर अभिजीत ने गुलाम अली पर किए भद्दे ट्‍वीट | Singer Abhijeet Says Ugly Words For Ghulam Ali

2019-09-20 0

बॉलीवुड के गायक अभिजीत ने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली पर आधी रात को बेहद भद्दे और गंदे ट्‍वीट किए हैं। उन्होंने गुलाम अली के अलावा, मीडिया और राजनीतिज्ञों के खिलाफ भी अभद्र भाषा का उपयोग किया। गुलाम अली को डेंगू कलाकार, कव्वाल और बेशर्म कहा तो मीडिया को प्रेस्टीट्‍यूट बताया। अभिजीत ने लिखा कि राजनीति करने वाली पार्टियां सिर्फ भौंकती हैं। शिवसेना के विरोध के बाद पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में गुलाम अली के साथ साथ पाकिस्तानी कलाकारों को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि ये सब शहीदों के बलिदान का मजाक उड़ा रहे हैं।